Difference Between Job and Business in Hindi | Job vs Business in Hindi



Best Difference Between Job and Business in Hindi | Job vs Business in Hindi | बिजनेस अच्छा है या नौकरी


difference between job and business, job vs business, business vs job,  job or business, job vs business in hindi, business vs job, business vs job hindi, choice between job or business in hindi, job vs business career growth with an example, job vs entrepreneurship, business vs job which is better, job or business in hindi, government job vs business, job vs business life


जॉब और बिजनेस में अंतर :
एक बहुत बड़े डिग्री कॉलेज के सामने मोतीलाल की पकौड़े की दुकान थी।

jab aur business me antar, job aur business, which is better job or business in hindi, job vs business in hindi, job aur business me kya antar hai, job aur business mein antar, बिजनेस अच्छा है या नौकरी, नौकरी और बिजनेस में क्या अंतर है, government job vs business in hindi, सरकारी नौकरी या बिजनेस

कॉलेज के बच्चे और टीचर लंच में पकोड़े खाने के लिए उसके दुकान पर आया करते थे। एक दिन पकौड़े खाते समय टीचर ने पकौड़े वाले से पूछा:-


job vs business in hindi, job aur business me kya antar hai, job aur business mein antar, बिजनेस अच्छा है या नौकरी, नौकरी और बिजनेस में क्या अंतर है, government job vs business in hindi, सरकारी नौकरी या बिजनेस

मोतीलाल तुम्हें नहीं लगता कि तुम पकोड़े बना कर के अपने अंदर के टैलेंट को खराब कर रहे हो।
 इस पर मोतीलाल ने कहा:  हमारे पकौड़े की दुकान सर आपके नौकरी से कहीं अच्छी है। क्योंकि जब मैं टोकरी में पकोड़े बेचा करता था तब आपकी नौकरी लगी थी। और उस समय आप 20,000 रू० कमाया करते थे और मैं 2,000 रू०
पिछले 20 सालो मे हम दोनो ने बहुत मेहनत की, आपकी सैलरी दो गुनी हो गयी और मैं टोकरी से इस  प्रसिद्ध दुकान तक पहुँच गया।
आज आप 40 हजार रूपए कमा रहे हैं और मैं 60  हजार रुपए कमा रहा हूँ।
 लेकिन इस बात के लिए मैं अपने काम को अच्छा नहीं कह रहा हूं।
  यह तो मैं अपने बच्चों के कारण कह रहा हूं क्योंकि आप  जरा सोचिए 
जो मैंने दिक्कतें सही, टोकरी से इस प्रसिद्ध दुकान तक पहुंचने में वह मेरे बच्चों को नहीं झेलना पड़ेगा यह दुकान मेरे बच्चे को मिलेगी, मेरे मेहनत का मेरे बच्चे भी लाभ उठा पाएंगे।
लेकिन क्या आपके मेहनत का आपके बच्चे लाभ उठा पाएंगे उन्हें फिर जीरो से शुरू करना पड़ेगा। और अंत में वही पहुंच जाएंगे जहां आज आप हैं।
लेकिन मेरा बटा इस बिजनेस को यहां से और आगे तक ले कर जाएगा। और अपने कार्यकाल में हम सब से बहुत आगे निकल जाएगा।

 अब आप ही बताइए सर किस का समय और भविष्य बरबाद हो रहा है?
 मास्टर साहब ने कहा :  मोतीलाल तूने मेरी आंखें खोल दी। मुझे यह पता चल गया  कि जिंदगी एक खेल है, जिसे तूने सही खेला और मैंने गलत।






जॉब और बिजनेस के बिच के अंतर (Difference Between Job and Business)को आप सभी को समझाने हेतु कहानी का प्रयोग किया गया है ये कहानी आपसभी को कैसी लगी कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताये । यदि आपका कोई सुझाव हो तो आप आप कमेंट में लिखें।  इसी प्रकार की कोई कहानी, कविता या कोट्स आप लोगो तक पहुंचना चाहते है तो हमें motivatorindia24@gmail.com पर मेल करें। हम आपकी बातो को हजारो लोगो तक इस वेबसाइट के माध्यम से पहुचायेंगे। इस कहानी को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सप्प , फेसबुक पर नीचे दिए गए बटन के द्वारा शेयर करें। 
धन्यवाद 

Post a Comment

3 Comments

  1. Very nice Motivational post🔥🔥
    It's not only best motivation but life changing also
    I am truly motivated by you
    really inspairing💪💪
    Again very........ Nice
    Thank you so much Sir🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  2. Defineded in post clearly defarence between job & business

    ReplyDelete